January 17, 2026

ममेरी बहन के घर आयी महिला की आंखे हुई चार, दिल्ली हो गई फरार

फतुहा। कुछ दिन पहले पुनपुन के एक गांव से अपने ममेरी बहन के घर पहुंची महिला का पड़ोस के ही एक शादीशुदा युवक से आंखें चार हो गई। महिला उस युवक को लेकर दिल्ली चली गई। युवक के लापता होने पर उसके भाई ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने महिला व युवक को दिल्ली के नोयडा से बरामद कर थाने ले आई है। दोनों के थाने पर पहुंचने की खबर मिलते ही युवक की पत्नी व परिजन भी थाने पहुंच गए और पति के कारनामे के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करने की मांग की। महिला शुरू में तो युवक के साथ रहने की बात कहती रही लेकिन युवक के पत्नी व परिजनों का विरोध देखकर महिला ने उस युवक के साथ रहने से इंकार कर दिया। इस हाल में पुलिस महिला के परिजनों को थाने पर बुलाया है। दूसरी तरफ पुलिस युवक से पूछताछ कर मामले को सुलझाने में जुटी है।

You may have missed