मनोज तिवारी और खेसारीलाल ने दी शहीद सुनील कुमार को श्रद्धांजलि, सुशांत के परिजनों से मिले भी मनोज

मनोज तिवारी ने शहीद के परिजन को दिया आर्थिक मदद और ली बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी

पटना/बिहटा। भारत-चीन सीमा पर शहीद बिहटा के तारानगर निवासी सुनील कुमार के परिजनों से सोमवार को भाजपा सांसद सह भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी और खेसारीलाल यादव ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शहीद सुनील कुमार की तस्वीर पर पुष्पांजलि दी। इसके बाद मनोज तिवारी उनके परिजनों से मिलकर एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की और उनके तीनों बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी भी ली।
बाद में श्री तिवारी ने कहा कि बिहार की भूमि वीरों की भूमि है। शहीद सुनील कुमार के हम कर्जदार हैं। उन्होंने भारत माता के लिए देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपनी शहादत दी। यह बड़ी बात है। वे अब हमारे बीच अमर हैं, मगर उनके परिवार के साथ इस घड़ी में खड़ा होना हम सब की जिम्मेवारी है। इसलिए मैं आज इनके परिजनों से मिलने आया हूं। उनसे मिलकर मुझे लगा कि उनके बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हमें आगे आना चाहिए। इसलिए हम उनके तीनों बच्चों के शिक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं। फिलहाल उनके परिवार को हमने एक लाख की आर्थिक मदद की। आगे जरूरत पड़ी तो हम मदद से पीछे नहीं हटेंगे। वहीं, खेसारीलाल यादव ने भी चीन की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत मां का एक-एक सूपत फौलाद है। कायर चीन ने जो धोखे से किया है, वह शर्मनाक है।
इसके पहले अभिनेता मनोज तिवारी पटना आने के बाद सबसे पहले बिहारी बॉय सुशांत सिंह राजपूत के आवास पर गए और उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि दी। इस दौरान उन्होंने सुशांत के पिता को सांत्वना देते हुए उनसे सुशांत के बारे में लंबी बातचीत की। इसके बाद उन्होंने सुशांत के मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग कर दी। उन्होंने कहा कि सुशांत के इस तरह जाने से वर्ल्ड सिनेमा स्तब्ध है। कई सवाल उठ रहे हैं। हम भी इन सवालों में सत्यता पा रहे हैं, इसलिए हम चाहते हैं कि इस मामले की जांच सीबीआई से हो और हम इसके लिए महाराष्ट्र सरकार से अनुशंसा करेंगे।