मनरेगा जॉब कार्ड नहीं बनने व लेबर कार्ड बनाने में अनियमितता बरतने का आरोप

पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, लिए गए कई निर्णय

संवाद सहयोगी, मसौढी। प्रखंड स्थित ड्वाकरा भवन में सोमवार को प्रखंड प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आहूत हुई। इस मौके पर समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार व प्रमुख ने सदस्यों को अपनी-अपनी पंचायतों में जैव विविधता प्रबंधन समिति के गठन करने की विस्तार से जानकारी देते हुए उसका शीघ्र गठन करने का आग्रह किया। साथ ही जैव विविधता प्रबंधन समिति के कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। मुखिया मनोज कुमार ने पंचायत में लगाए गए पेड़ों की किस्म को घटिया बताया। बीडीओ ने हरेक सदस्य को खुद से चयन कर पेड़ लाने की सलाह दी और कहा कि निर्धारित पेड़ की राशि मनरेगा पदाधिकारी द्वारा भुगतान कर दिया जाएगा। मुखिया मनोज कुमार द्वारा पंचायतों में ही सहायक कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यरत रहने की मांग की गई। बीडीओ ने उनकी बातों से सहमति जताते हुए पंचायत सरकार भवन में ही उन्हें कार्यरत करने की बात कही और कहा कि जिस पंचायत में पंचायत सरकार भवन नहीं है, वहां मुखिया खुद जगह तय कर दें ताकि सहायक कार्यपालक पदाधिकारी वहां काम कर सकें। समिति सदस्य रामनारायण पासान ने मनरेगा जॉब कार्ड नहीं बनने व लेबर कार्ड बनाने में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। मनरेगा पदाधिकारी मीना प्रभा ने पूर्व में जॉब कार्ड न रहने की बात कही और कहा कि अब जिला से जॉब कार्ड मुहैया करा दिया गया है। इसे लेकर हरेक पंचायत के लिए एक रोस्टर बना जॉब कार्ड और लेबर कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया। प्रखंड के पदाधिकारियों और समिति सदस्यों के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए हर माह के प्रथम सप्ताह के मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में दोनों की संयुक्त बैठक करने और हरेक बुधवार को संबंधित पंचायतों के सभी कर्मियों को अपनी पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ रहने का फैसला किया गया। इसके अलावे अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर मुखिया रेणु देवी, सुरेंद्र यादव, राजीव कुमार, समिति सदस्य रूखसाना खातुन, रितेश कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, रेखा देवी, विनोद कुमार समेत अन्य सदस्य, सीओ योगेंद्र कुमार, बीईओ रंजना कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed