मनमाना बिजली बिल और कनेक्शन काटने की धमकी पर ‘आप’ आग बबूला, CM को लिखा पत्र
पटना। आम आदमी पार्टी ने बिजली कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं से मनमाना बिजली बिल की वसूली और कनेक्शन काटने की धमकी को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पार्टी के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष और बिहार डायलॉग के प्रभारी अंगेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि उपभोक्ताओं से बिजली बिल अनैतिक तरीके से जबरन वसूला जा रहा है और बिल न देने की स्थिति में बिजली काटने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने मांग की कि जिन उपभोक्ताओं से जबरन वसूली हुई है उनके पैसे रिफंड किए जाएं और उचित बिल भेजा जाए ताकि कोरोना महामारी के दौरान उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि पहले भी बिजली बिल का प्रति यूनिट दर ज्यादा वसूला जाता रहा है, अब कोरोना के कारण बिजली यूनिट को घरेलू दर से बढ़ा कर कॉमर्शियल और 3 महीने के खपत को एक महीने के खपत बनाकर और स्लैब का दर बढ़ाकर जबरन उगाही का काम किया जा रहा है। साथ ही बिजली बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि आम आदमी पार्टी इस जबरन बसूली का विरोध करती है और जनता को यह आह्वान करती है कि मनमाना बिजली बिल जमा न करें। अगर आपका बिजली का कनेक्शन काटा जाता है तो आम आदमी पार्टी आपका बिजली का कनेक्शन करेगी। वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर धरना-प्रदर्शन के साथ जनजागरूकता अभियान विचार भी चलाएगी। पार्टी इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगी।


