BIHAR : मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए छात्र जदयू ने जारी की जिला प्रभारियों की सूची, नये मतदाताओं को जोडेंÞ
पटना। छात्र जदयू ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए अपने जिला प्रभारियों की सूची बुधवार को जारी कर दी है। छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने बताया कि छात्र जदयू के प्रभारी डॉ. रणबीर नंदन के निर्देश पर नये छात्र मतदाता को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में सहयोग के लिए हर जिला में प्रभारी की घोषणा की गयी है। श्री पटेल ने बताया कि वैसे छात्र जो 18 वर्ष की उम्र सीमा पार गये हैं, उनको मतदाता सूची में छात्र जदयू जोड़ेगा। सभी प्रभारियों को फार्म 6, 7 व 8 के विषय में जानकारी उनको वाट्सअप के द्वारा भेजी जा रही है। सभी प्रभारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि वे अपने प्रभार वाले जिले में सघन अभियान चलाकर नये छात्र मतदाता को जोड़ें। छात्र जदयू के सभी क्षेत्रीय प्रभारी अपने-अपने प्रभार वाले जिले में प्रवास कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस कार्य को गति प्रदान करेंगे।
श्री पटेल ने बताया कि जिला प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे दस दिनों के अंदर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संबंधित बीएलओ से संपर्क कर नये मतदाताओं को जोड़ेंगे। बगहा में रोहित कुमार, बेतिया में अशोक पटेल, मोतिहारी में मो. अलकामा, गोपालगंज में रणवीर पटेल, सीवान में प्रिंस कुमार, सारण में संजय सिंह, वैशाली में विक्रम विद्यार्थी, मुजफ्फरपुर में दिलीप कुशवाहा, सीतामढ़ी में चंदन कुमार यादव, शिवहर में स्नेह सौरभ, समस्तीपुर में राणा अमित सिंह, दरभंगा में भारत मणि, मधुबनी में निशांत कुमार, झंझारपुर में यशवंत कुमार, मधेपुरा में नवीन कुमार, अररिया में मो. शफी अहमद, किशनगंज में प्रभाष कुमार मल्लिक, सुपौल में बाल कृष्ण यादव, पूर्णियां में मनीष कुमार, कटिहार में दीपक कुमार, नवगछिया में विरेन्द्र जायसवाल, खगड़िया में विपीन रंजन, बेगूसराय में मनीष कुशवाहा, मुंगेर में प्रशांत कुमार देव, भागलपुर में अवनीश कुमार सिंह, बांका में गौरव कुमार, जमूई में सुवाष कुमार, लखीसराय में सुशांत कुमार, शेखुपरा में धनंजय कुमार, नवादा में रोहित कुमार, नालंदा में सन्नी कुमार, जहानाबाद में राज, अरवल में मो मिनहाज खां, गया में पिंटू कुमार, औरंगाबाद में संजीव कुमार, कैमूर में नीतीश कुमार, रोहतास में पवन पटेल, बक्सर में गुड्डू बबुआन, भोजपुर में विकास कुमार, पटना में रोहित सिन्हा, पटना ग्रामीण में अमित कुमार तथा बाढ़ में मुकेश कुमार को जिला प्रभारी बनाया गया है।


