मजदूरों और छात्रों को लेकर दानापुर स्टेशन पहुंची दो ट्रेन, 2350 लोगों की हुई घर वापसी

पटना। लॉक डाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों के बिहार वापसी का दौर लगातार जारी है। केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्पेशल ट्रेनों से लोगों को लाया जा रहा है और बिहार सरकार उन लोगों को बसों द्वारा उनके गृह नगर भेज रही है। मंगलवार को दो ट्रेन पटना के दानापुर पहुंची। जहां एक ट्रेन बंगलोर से मजदूरों को लेकर पहुंची तो दूसरी ट्रेन इसके कुछ घंटा बाद छात्र-छात्राओं व मजदूरों को लेकर कोटा से पहुंची। इन दोनों ट्रेनों में लगभग 2350 लोग सवार थे।
मंगलवार करीब 12 बजे प्रवासी मजदूरों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन बंगलुरु से दानापुर पहुंची। इसमें लगभग 1200 मजदूर सवार थे। इन मजदूरों को भी अलग-अलग जिलों में भेजने के लिए रेलवे स्टेशन के बाहर बसें लगी हुई थी। बसों से उन्हें संबंधित जिलों में भेज दिया गया। मजदूरों का कहना था कि उन्हें ट्रेन में भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई। दानापुर पहुंचने के बाद उन्हें लंच पैकेट दिया गया।
इसके बाद मंगलवार दोपहर 2 बजे 1150 छात्र-छात्राओं को लेकर एक और स्पेशल ट्रेन दानापुर पहुंची। ट्रेन में लगभग 300 छात्राएं और 56 अभिभावक भी थे। सभी का स्वागत स्टेशन पर खुद मोर्चा संभाले डीएम कुमार रवि और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने किया। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें स्क्रीनिंग करने के बाद बस में बैठाकर उनके घर पहुंचाया गया। बता दें जैसे ही ट्रेन दानापुर के प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी, छात्र-छात्राएं उतरने के लिए उतावले हो गए, लग रहा था कि वे कब अपनों के पास पहुंचे, लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें लगातार माइक से सूचना दी जा रही थी कि जब तक उन्हें नहीं कहा जाए ट्रेन में ना उतरें। ट्रेन से उतरने के बाद एक-एक करके प्लेटफार्म पर उनका थर्मल स्क्रीनिंग किया गया और फिर बस से उन सभी छात्रों को घर जाने के लिए रवाना किया गया।
