मंशा पूरण देवी श्री साईं शिवकृपा मंदिर का दो दिवसीय नवम् वार्षिकोत्सव 19 जनवरी से

पटना। पटना के राजा बाजार स्थित मनसा पूरण देवी श्री साईं शिवकृपा मंदिर का दो दिवसीय नवम वार्षिकोत्सव का आयोजन 19 और 20 जनवरी से किया जा रहा है। इस संबंध में शनिवार को मंदिर परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में मनसा पूरण देवी श्री साईं शिवकृपा मंदिर के अध्यक्ष मयंक भूषण पाठक, सचिव अरविंद कुमार और कोषाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि हर साल की तरह मंदिर प्रांगण में इस वर्ष भी दो दिवसीय भव्य उत्सव का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को मंगला आरती के बाद उत्सव की शुरूआत होगी, जिसके बाद बाबा का मंगल स्नान और सुबह विशेष पूजन हवन एवं मध्यान आरती के बाद 1 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि अगले दिन 20 जनवरी को विशेष पूजन हवन एवं महाप्रसाद आरती के पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। साथ ही इस साल भी उत्सव के दोनों दिन सुबह 8 बजे शिरडी के तर्ज पर साईं सत्यनारायण पूजा का आयोजन भी मंदिर प्रांगण में ही होगा। संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता कुमार राहुल, उपाध्यक्ष मीता देवी और सदस्य विनोद कुमार रजक भी उपस्थित रहे।

You may have missed