January 26, 2026

PATNA : मंत्री अशोक चौधरी ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज

पटना। बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग मंत्री अशोक चौधरी ने सोमवार को पटना के मेडिपार्क हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। उन्होंने कहा कि यह एक सुखद अनुभूति है कि विश्व स्तर पर कोरोना से लड़ाई में हम किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अपने देश में बने इस वैक्सीन को लेकर उन्हें हर्ष हो रहा है तथा केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिस मजबूती से कोरोना के खिलाफ आम जनमानस के लिए कार्य किया गया है, वह निश्चय ही सीएम नीतीश के स्वस्थ्य और समृद्ध बिहार के लक्ष्य की ओर एक बड़ा कदम है। साथ ही मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि इस घातक बीमारी से निपटने हेतु अतुलनीय योगदान एवं अपनी जिम्मेदारियों को निभाने वाले सभी साइंटिस्ट, डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ का उत्कृष्ट योगदान सराहनीय है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि कोरोना से बचाव के लिए टीका जरूर लगवाएं।

You may have missed