January 1, 2026

भोजपुर में महादलित छात्र के साथ सामूहिक बलात्कार के खिलाफ विऱोध प्रदर्शन

फुलवारी शरीफ। एपवा और छात्र संगठन की ओर से भोजपुर के चरपोखरी में महादलित छात्र के साथ हुए सामूहिक बलात्कार कांड के खिलाफ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पलंगा, सलारपुर गंज पर बेतौरा सहित दर्जनों गांवों में तख्तियां लेकर विऱोध प्रदर्शन किया गया।
इन्नौस नेता साधु शरण, एपवा के निरमा कुमारी और भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने कहा कि लॉक डाउन में सत्ता के संरक्षण में सामंती ताकतों का मनोबल बढ़ा हुआ है। चरपोखरी की घटना की हमलोग निंदा करते हैं और इस कुकर्म में शामिल दरिंदों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हैं। लॉकडाउन में दलित-गरीब भूख से मर रहे हैं और ऊपर से इस तरह की बर्बर घटनाएं दिल दहलाने वाली है। दरअसल, इन अपराधियों को भाजपा-जदयू का संरक्षण हासिल है। इसके पहले भी बेगूसराय में पुलिस के द्वारा ठाकुर संतोष शर्मा और विक्रम पोद्दार की हत्या कर दी गयी। इन हत्याकांड की न्यायिक जांच होनी चाहिए। इसके आलावा सिगोड़ी थाना के नूरचक में दलित और मुस्लिम टोला पर दबंग जाति के द्वारा ईंट-पत्थर से 28 अप्रैल को हमला किया गया। वरिष्ठ नेता शरीफा मांझी ने कहा कि भाजपा व नीतीश कुमार के राज्य में एक साथ दलित-मुस्लिम को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने मांग किया कि जल्द से जल्द आरोपियो की गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल कराया जाए। इसके अलावे पीड़ित परिवार को प्रशासन सुरक्षा मुहैया कराये।

You may have missed