January 17, 2026

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह बोली, खूबसूरत दिखने का हक है सबको

पटना। भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा सिंह ने राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित पीसी कॉलोनी में यूनिसेक्स सैलून एचएल क्लब का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ सैलून के ओनर राजेश कुमार के साथ रौशन कुमार और नूतन कुमारी भी मौजूद रहीं। उद्घाटन के बाद अक्षरा सिंह ने कहा कि खूबसूरती और सजने संवरने का अधिकार सबको है। इस सैलून में लोगों को आधुनिक फैशन वाली फेस्लिटीज मिलेगी। उद्घाटन समारोह के खास अवसर पर ग्राहकों को एक विशेष आॅफर भी मिल रही है। जिसके तहत इस महीने में ग्राहकों को अप टू 35 प्रतिशत की छुट मिलेगी। वहीं सैलून के ओनर राजेश कुमार ने बताया कि इस सैलून में सारी सुविधाओं का चार्ज भी मार्केट रेट से उम्दा है। जिससे किसी के जेब पर इसका ज्यादा असर भी नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि यूनिसेक्स सैलून में सारे हेयर ड्रेसर व अन्य लोग प्रोफेसनल होंगे। यहां बॉडी मसाज छोड़ कर सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

You may have missed