September 14, 2025

भोजपुरिया दर्शक अब ‘आठों पहरिया लूटा लहरिया’, जी बाईस्कोप की भव्य लांचिंग

पटना। देश में अपनी क्षेत्रीय उपस्थिति का विस्तार करते हुए जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. (जील) ने मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और ईस्ट यूपी के बाजारों के लिए 24 घंटे भोजपुरी फिल्में दिखाने वाला चैनल जी बाईस्कोप लांच किया है। इस चैनल का टैग्लाईन है आठों पहरिया लूटा लहरिया, ताकि दर्शक दिन भर भोजपुरी मनोरंजन का आनंद ले सके।


राजधानी के ज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में उक्त चैनल को डीआईजी विकास वैभव, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और पवन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। वैसे आपको बता दें कि निरहुआ और पवन सिंह चैनल के ब्रांड अभियान के चेहरे होंगे। चैनल का उद्देश्य एचएसएम व्यूअरशिप हासिल करना है। साथ ही मुंबई, दिल्ली, पीएचसीएचपी, राजस्थान, गुजरात और कोलकाता जैसे क्षेत्रों को टारगेट करना है। जी बाइस्कोप भोजपुरी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय शैलियों जैसे कि रोमांस, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर कंटेंट पेश करेगा। साथ ही 300 से ज्यादा सुपरहिट फिल्मों का शानदार लाइब्रेरी भी मौजूद है। हर सप्ताह के अंत में एक्सक्लूसिव वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर पर बड़े पर्दें की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को छोटे पर्दे के दर्शकों के लिए दिखाई जाएगी। चार्टबस्टर फिल्मों के साथ ही इस चैनल पर फिल्मों से जुड़े अन्य रोचक कार्यक्रम भी दिन भर दिखाएं जाएंगे। मौके पर जील जी बाइस्कोप और बिग गंगा के बिजनेस हेड अमरप्रीत सिंह सैनी मौजूद थे।

You may have missed