December 7, 2025

भूसा लोडेड मिनी ट्रक ने मारी पलटी, आवागमन बाधित

फुलवारीशरीफ। नगर के फुलवारी-खगौल मुख्य मार्ग में जलजमाव के बीच शनिवार की सुबह एक मिनी ट्रक पलट गयी, जिससे थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी बारिश के चलते सडक किनारे कालोनियों और खाली प्लाट्स से जलजमाव हो जाता है, जिसके बाद सडक पर बरसात का पानी जमा रहने से कई जगहों पर सडक गड्ढ़े में तब्दील हो गयी है। मिल्लत कालोनी के निकट सड़क पर काफी जलजमाव और बड़े-बड़े गडढ़ों के कारण शनिवार की सुबहे अनिसाबाद की ओर से आ रहे भूसा लदे मिनी ट्रक का चका गडढ़ों में फंस कर पलटी मार दी, जिसमें ड्राइवर और खलासी की जान बाल-बाल बच गयी। हालांकि भूसा लोडेड मिनी ट्रक के पलटी मार देने से सडक पर आने-जाने वाले वाहनों को काफी परेशानियों के बीच दूसरे लेन से होकर गुजारना पड़ा, जिससे थोड़ी दूरी तक जाम सा लगा रहा। स्थानीय निवासी इंजिनियर इम्तेयाज दाउदी ने बताया कि सड़क की जर्जर हालत की सूचना कई बार दिया गया है लेकिन सडक की मरम्मत नहीं किया जा रहा है। कालोनी मोड़ के पास बरसात के पानी से बना गडढे में फंसकर रोजाना यहां कई लोग बाइक समेत पानी में गिर जाते हैं, जिससे किसी दिन भी कोई बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया सकता है।

You may have missed