भिखुआ गांव में बनेगा सामुदायिक भवन : विधायक
फतुहा। शुक्रवार को स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव ने प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण किया तथा प्रखंड क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कई योजनाओं की पूर्ति के लिए स्थल का भी निरीक्षण किया। इसके पहले वे पितम्बरपुर गांव पहुंचे तथा ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद वे भिखुआ गांव पहुंचे, जहां उन्होंने एक सामुदायिक भवन के लिए स्थल का निरीक्षण किया।


उन्होंने बताया कि इस गांव में दस लाख रुपये की लागत से एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम के सूत्रधार धर्मवीर गोप, श्यामनंदन यादव, मृत्युंजय यादव, मनोज कुमार यादव, दयानंद यादव, विनोद यादव, मनोज यदुवंशी, जय प्रकाश उर्फ चंगरु प्रसाद, अवधेश प्रसाद, रवि यादव समेत कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

