December 8, 2025

भारत के दुश्मनों के लिए यदुवंशी समाज ही काफी : सच्चिदानंद भारती

भागलपुर। अखिल भारतीय युवा यादव महासभा के अध्यक्ष सच्चिदानंद भारतीय के नेतृत्व में महासभा के सदस्यों ने भारत-चीन की सीमा पर लद्दाख बॉर्डर पर शहीद हुए जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत और चीन के बीच इस हिंसक झड़प में शहीद हुए बिहार के पांच लालों को स्मरण कर उन पांचों जवानों के नाम 5 दीपक जलाएं। इस मौके पर 2 मिनट का मौन धारण करते हुए सभी शहीद जवानों की आत्मा शांति हेतु महासभा के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे और आज से हम केवल देशी वस्तुओं का ही उपयोग करेंगे।
आयोजित शोक सह श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महासभा के जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद भारती ने प्रभु कृष्ण के सुदर्शन चक्र को स्मरण करते हुए कहा कि जब-जब धरती पर अहंकार और क्रूरता जैसे कार्य हुए हैं तब-तब प्रभू कृष्ण के सुदर्शन चक्र ने उस अहंकार और क्रुरता का विनाश किया है। उन्होंने कहा कि चीन-पाक या नेपाल ऐसे भारत के दुश्मनों के लिए भारत के यदुवंशी समाज काफी है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि चीन के अहंकार और नापाक इरादों को हर हाल में इस बार नस्मुनाद कर दें, इसके लिए यदुवंशी समाज के तमाम युवा वर्ग युद्ध मैदान में जाने को तैयार हैं।
आयोजित शोक सह श्रद्धांजलि सभा में महासभा के प्रवक्ता अभिजीत यादव, युवा समाजसेवी अनिकेत यादव, अनमोल यादव, जयनिश यादव, आलोक यादव,प्रेम यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

You may have missed