भारतीय रेल ने व्यापारी वर्ग-कंपनियों के लिए घोषित की कई रियायतें

हाजीपुर। भारतीय रेल द्वारा अर्थव्यवस्था में गति देने के उद्देश्य से माल ढुलाई को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इसी कड़ी में माल भाड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत ओपेन वैगन में खुदरा-थोक फ्लाई ऐश की लोडिंग को शामिल किया गया है। विदित हो कि फ्लाई ऐश थर्मल कारखाना आदि से निकलने वाला कण है, जिसका उपयोग सीमेंट बनाने में किया जाता है। कंपनियों द्वारा बड़ी मात्रा में इसका परिवहन किया जाता है। रियायतें मिलने के बाद व्यापारी वर्ग-कंपनियां फ्लाई ऐश का परिवहन रेलवे द्वारा करके इस प्रोत्साहन योजना का लाभ ले सकते हैं। ओपेन वैगन द्वारा बैग्ड अथवा खुदरा-थोक फ्लाई ऐश की लोडिंग पर सामान्य टेरिफ दर के 40 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इसी तरह खाली फ्लैट वैगन से बैग्ड फ्लाई ऐश की ढुलाई पर भी 40 प्रतिशत छूट का लाभ लिया जा सकता है। मालभाड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत एक अन्य कदम उठाते हुए लोडेड कंटेनरों के हॉलेज चार्ज में ढील दी गयी है। व्यापारियों को 04 अगस्त से अगले साल 30 अप्रैल तक लोडेड कंटेनरों के हॉलेज चार्ज में 5 प्रतिशत की रियायत मिलेगी।

You may have missed