January 24, 2026

भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने यूनिवर्सिटी टॉपर रजनी कांत

पालीगंज। भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पटना जिले के अछुआ गांव के पहले और एकमात्र एमए यूनिवर्सिटी टॉपर युवा रंगकर्मी, गीतकार, लेखक एवं लोक नर्तक रजनी कांत को प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। रजनी कांत कई वर्षों से रंगमंच पर सक्रिय हैं और जिला एवं राज्यस्तरीय कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। इन्होंने पिछले वर्ष अपने लोक नृत्य लौंडा नाच की प्रस्तुति मिजोरम, नेपाल एवं प्रयागराज में दी थी। इससे पहले भी ये अपने कला का प्रदर्शन हरिद्वार, देहरादून, शिमला में कर चुके हैं और अभी मगही पारंपरिक गीतों को एकत्रित कर पुस्तक का रुप देने में लगे हैं। 2017 में यूनिवर्सिटी टॉप होने पर इन्हें बिहार के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक के द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया था। रजनी कांत ने कहा कि वो इस जिम्मेदारी को बखूबी निभायेंगे। पार्टी और प्रकोष्ठ को एक नई दिशा देने का काम करेंगे।

You may have missed