भाजपा एमएलसी के लापता भाई हाजीपुर स्टेशन से बरामद, 18 जनवरी से थे लापता
सिवान/सारण। भाजपा से विधान पार्षद टुन्ना पांडेय के छोटे भाई अभिषेक पांडेय गत 18 जनवरी से लापता थे। सिवान के रहने वाले अभिषेक पांडेय की मोटरसाइकिल रविवार 19 जनवरी को छपरा जंक्शन स्थित स्टैंड से बरामद की गई थी। काफी खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने सिवान के मैरवा थाने में अपहरण की आशंका की एआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन मंगलवार को वे हाजीपुर स्टेशन पर मिले तो पुलिस के साथ परिजनों ने राहत की सांस ली।
बता दें सिवान के दरौली थानान्तर्गत नेतवार निवासी संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल के संचालक व अभिषेक के बड़े भाई धनंजय पांडेय ने अपहरण की एफआइआर दर्ज कराई थी। इसके बाद सारण व सिवान पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की। मैरवा थाना की टीम ने सारण के भगवान बाजार तथा छपरा नगर थाना पुलिस के सहयोग से शहर के कई होटलों में छानबीन की। पुलिस ने छपरा जंक्शन और शहर के विभिन्न जगहों पर लगे सीसी कैमरे के फुटेज भी खंगाले। इस बीच अभिषेक की मोटरसाइकिल छपरा जंक्शन से बरामद होने के बाद घटना के तार सारण से जोड़कर देखे जाने लगे। मैरवा थाना की पुलिस ने जांच में छपरा जंक्शन के जीआरपी तथा आरपीएफ का भी सहयोग लिया। एफआइआर के अनुसार अभिषेक पांडेय 18 जनवरी की दोपहर घर से निकले थे। वे करीब 80 लाख की व्यवस्था की बात कह रहे थे। सायं 4 बजे के बाद उनका मोबाइल स्विच आफ आने लगा।
पुलिस महकमे ने ली राहत की सांस
बीजेपी एमएलसी के भाई के अपहरण को देखते हुए पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। इस बीच मंगलवार को उनके मिल जाने के बाद स्वजनों के साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।


