December 7, 2025

भागलपुर : 2.68 करोड़ से निर्मित विद्युत शवदाह गृह जनता को समर्पित

भागलपुर। बरारी श्मशान घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह के कटाव के भेंट चढ़ जाने के लंबे अर्से बाद निर्मित विद्युत शवदाह गृह का उद्घाटन गुरुवार को भागलपुर नगर निगम की महापौर सीमा साहा और उपमहापौर युवा समाजसेवी राजेश वर्मा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि इस कोरोना संकट के दौर में विद्युत शवदाह गृह काफी लाभकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि शवदाह गृह के शुरू होने के बाद सभी वर्ग खासकर मध्यम एवं निम्न वर्ग, जिन्हें अंतिम संस्कार के लिए स्थानीय लोग के मनमाने रवैये और आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ता था, अब उन्हें इससे निजात मिलेगी और इससे उनका आर्थिक बोझ भी कम होगा।
गौरतलब हो कि बरारी श्मशान घाट के किनारे 2 करोड़ 68 लाख की लागत से विद्युत शवदाह गृह का निर्माण नगर निगम के द्वारा कराया गया है। इस आधुनिक विद्युत शवदाह गृह में आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। शवदाह गृह की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें शवदाह गृह से निकले अवशेष को गंगा में नहीं गिराया जायेगा, बल्कि उसे मशीन से ही नष्ट कर दिया जायेगा।

You may have missed