January 26, 2026

भागलपुर : सड़कों पर पसरा सन्नाटा, गली मुहल्ले में लॉकडाउन का नहीं हो रहा अनुपालन

भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के तीसरे दिन भागलपुर जिले के शहरी क्षेत्रों में व्यापक असर देखने को मिला। खासकर भागलपुर के बाजार क्षेत्र वैरायटी चौक, डीएन सिंह रोड, तिलकामांझी चौक, कचहरी चौक, भीखनपुर चौक, गुड़हट्टा चौक, शीतला स्थान चौक सहित सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर आवश्यक सेवा की दुकानों को छोड़कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें बंद रही, लेकिन इसके विपरीत शहर के गली-मोहल्लों में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते लोग देखे गए। इन क्षेत्रों में चाय-पान तक की दुकानें खुली रही। लोग एक जगह खड़े होकर बातचीत करते नजर आए। भीखनपुर 12 नंबर गुमटी रेलवे लाइन के समीप सुबह 7 बजे से ही मजदूरों का जमावड़ा लगा रहा। इनमें से अधिकतर लोगों ने मास्क तक नहीं पहना था। लगभग यही स्थिति शहर के सभी गली-मोहल्लों में देखने को मिली।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिखे। लोग समूह में ताश व लूडो खेलते नजर आए। हालांकि जिले की पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में लगी हुई है। सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। अनावश्यक वाहन लेकर सड़क पर निकलने वाले लोगों का चालान काटा जा रहा है। पुलिस सबसे ज्यादा बिना मास्क लगाकर चलने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती कर रही है। शनिवार को भी पुलिस ने बिना मास्क लगाकर चलने वालों और अकारण सड़क पर निकलने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की। पुलिस ने उन लोगों से फाइन भी वसूले।
गौरतलब हो कि भागलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। यह आंकड़ा 1500 सौ के पार चला गया है। डीएम व जिले के कई आलाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त, स्वास्थ्य कर्मी, बैंक कर्मी, पुलिस व मीडियाकर्मी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी काफी संख्या में कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इसको देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के नेतृत्व में भागलपुर पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने में लगी हुई है, लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि लोग कोरोना को लेकर अभी भी पूरी तरह से सजग नहीं है। अभी भी लगभग 20 फीसदी लोग बिना मास्क के घूमते देखे जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पा रहा है। सोशल मीडिया पर विशेषज्ञ कोरोना संक्रमण की भयावहता के बारे में जानकारी शेयर करते हुए इसके बचाव के प्रति लोगों को अपना संदेश शेयर कर रहे हैं। बावजूद इसके कुछ लोग इन दिशा निर्देशों का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसका परिणाम है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेज गति से बढ़ रही है।
इस बाबत भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का सख्ति से अनुपालन कराया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। बिना मास्क पहनकर और अकारण घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनसे फाइन भी वसूला जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि गली-मोहल्लों में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने की सूचना मिल रही है। संबंधित थाने को वहां कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

You may have missed