भागलपुर : सेना के सम्मान में भाजयुमो ने निकाली 300 फीट लंबी विशाल तिरंगा यात्रा

भागलपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा नवगछिया के द्वारा लद्दाख में चीनी सैनिक के साथ हुई हिंसक झड़प में बिहार रजिमेंट के शहीद भारतीय सेना के सम्मान व सेना का मनोबल बढ़ाए जाने को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश रूप के नेतृत्व और गोपालपुर मंडल अध्यक्ष कृष्णा सिंह के संयोजन में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाला गया। भाजयुमो द्वारा बनाये गये 300 फीट के तिरंगे को लेकर हजारों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर यात्रा करते हुये सैदपुर के हनुमान मंदिर से लेकर गोपालपुर शहीद स्मारक तक पूरा रास्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा।
मौके पर रूपेश रूप ने कहा कि देश की पूरी युवा शक्ति सेना के साथ है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तिरंगा ध्वज के लिये अपने प्राणों को भी न्योछावर करने को लेकर वह सदैव तैयार हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को गोपालपुर मंडल में भाजपा युवा मोर्चा नवगछिया के द्वारा हजारों की संख्या में देश की युवा सेना के मनोबल को बढ़ाने और शहीद सैनिकों के सम्मान में यह तिरंगा यात्रा निकाला गया है।
मौके पर मौजूद भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता आलोक बंटू एंव पुर्व प्रदेश मंत्री गौतम यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश की सेना अपनी सारी मातृभूमि की रक्षा की खातिर एकजुट होकर अखंड भारत के सपनों को साकार करने के लिए दुश्मनों के साथ सख्ती से कार्रवाई करें। इससे पहले जिला प्रवक्ता प्रभु प्रिंस महतो ने कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से बताते हुए कहा कि महान शिक्षाविद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा दीप प्रज्वलन करने के बाद और बहनों द्वारा सभी युवाओं को तिलक लगाकर यात्रा शुभारंभ किया गया।
तिरंगा यात्रा में जिला उपाध्यक्ष महंत नवल किशोर दास, अरविंद चौधरी, गोपाल चौधरी, जिला मंत्री मुकेश राणा, प्रवक्ता सत्यप्रकाश झा, जिप सदस्य घंटू सिंह, जिला आईटी सेस संयोजक सुबोध, मिडिया प्रभारी रवि साह, जिला महामंत्री मनोज मंडल, डबलू मंडल, उपाध्यक्ष सूरज झा, राजेश कुमार, संदीप गुप्ता, अभिषेक राज, सलील कसेरा सहित सैकड़ों भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
