December 9, 2025

भागलपुर : रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का सिर कटा हुआ शव

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिला के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर पंचायत के नशौपुर रेलवे ट्रैक पोल संख्या 325/41 के पास पुलिस ने मंगलवार को एक अधेड़ व्यक्ति का सर कटा शव बरामद किया है। मृतक की पहचान उसके पास से मिले घर के मोबाइल नंबर के अनुसार विशुनदेव चौधरी 60 वर्ष, बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के कुमारपुर डोमाडी गांव के रहने वाले के रुप में हुई है। मोबाइल पर संपर्क करने से मृतक के पुत्र प्रेम पुजारी ने बताया कि सोमवार को मां से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद गुस्सा होकर घर से निकल गए थे। वहीं शव मिलने की सूचना पर सुल्तानगंज रेलवे सब इंस्पेक्टर सुधांशु कुमार सुधा और सुल्तानगंज थाना के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास से चश्मा का डब्बा, अधार कार्ड, एक प्लास्टिक का थैला और एक पुड़िया खैनी बरामद किया है।

You may have missed