भागलपुर में व्यवसायी पुत्र ने गले में फंदा लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

भागलपुर। जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र में एक युवक के फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गोलकोठी में किराए के मकान में रह रहे व्यवसाई प्रवीण जैन के 28 वर्षीय पुत्र प्रतीक जैन ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही तातारपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
इस सबंध में मौके पर तफ्तीश के लिए पहुंचे सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि प्रतीक कमरे में अकेले रहता था। उसके माता पिता और अन्य परिजन पिछले महीने कलकत्ता गए हुए थे। सिटी डीएसपी की मानें तो प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से ही जुड़ा हुआ है, लेकिन उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed