भागलपुर में खतरनाक हुआ कोरोना संक्रमण, हर तीसरे सैंपल की रिपोर्ट आ रही पॉजिटिव

भागलपुर। जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आंकड़े बताते हैं कि जिले में कोरोना जांच कराने वाला हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित है। पिछले 11 दिनों में (13 से 23 जुलाई के बीच) जिले में 2750 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से कोरोना के 860 मामले सामने आये। अगर इसके अनुसार औसत निकाला जाए तो हर 3.19 सैंपल में से एक पॉजिटिव निकल रहा है।
इस बाबत जेएलएनएमसीएच( मायागंज अस्पताल) के डॉ. राजकमल चौधरी कहते हैं कि आंकड़े बता रहे हैं कि जिले की कुल आबादी में से 25 से 30 फीसदी कोरोना की चपेट में है। वहीं मायागंज के आइसोलेशन वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि जिला अबहर्ड इम्युनिटी की तरफ बढ़ चुका है। इसका मतलब है कि 70 से 90 फीसदी लोगों में कोरोना से लड़ने की ताकत पैदा होना। जैसे-जैसे इम्युन वाले लोगों की संख्या में इजाफा होगा,वैसे-वैसे कोरोना का खतरा कम होगा। डॉ.शर्मा ने कहा कि अगले दो माह तक जिले में कोरोना पिक पर रहेगा। फिर हर्ड इम्युनिटी विकसित होने से वायरस कमजोर होगा और कोरोना के मामले कम होने लगेंगे।
