December 8, 2025

भागलपुर: भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ ने जिला टीम का किया विस्तार

भागलपुर। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक प्रोफेसर (डॉ.) अनिल कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार भागलपुर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रशान्त विक्रम ने अपने नई जिला टीम की घोषणा करते हुए कहा कि वे जिन-जिन लोगों को अपनी टीम में शामिल कर रहे हैं, वे एक-एक लोग हजार लोगों पर भारी है। उन्हें खुशी है कि वैसे लोग उनकी टीम में शामिल होकर पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने पद का निर्वाह करने का उन्हें वचन दिया है। तत्पश्चात उन्होंने टीम की घोषणा करते हुए सह संयोजक प्रो. डॉ. सुमन कुमार, दिलीप मालाकार, सोशल मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार राय, सह सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप महीपाल सिंह, मीडिया प्रभारी स्वर्णिम पाण्डेय, सह मीडिया प्रभारी प्रीति श्रीवास्तव, कार्यालय मंत्री संजय शरण, सह कार्यालय मंत्री आशीष कुमार, क्षेत्रीय प्रभारी अक्षय आनंद मोदी, कार्यसमिति सदस्य प्रोफेसर रेशम विजय रत्ने, प्रोफेसर रेखा सिंघानिया आनंद भारद्वाज, प्रोफेसर डॉक्टर मुकेश कुमार सिंह, अंकित आनंद, रमन सिंह, बिल्टज दुबे, सोमनाथ कुमार सुमन, रवि कुमार कुशवाहा, धनंजय कुमार यादव, सूरजीत देव, विकास झा, सुनील कुमार सिंह, प्रताव कुमार गांधी, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, उमेश रजक पियूष राय, संतोष दास, रतन कुमार, डेजी देवी, मो.टी.खान को मनोनीत किया।
इनके मनोनयन पर भागलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला, विपुल सिंह, पवन मिश्रा, संतोष कुमार, जिला महामंत्री देवव्रत घोष, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष स्वेता सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री माला सिंह ने भागलपुर शिक्षक प्रकोष्ठ के सभी नव मनोनीत पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्यों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

You may have missed