भागलपुर : दिन-प्रतिदिन कोरोना का आंकड़ा बढ़ने से जिले के 10 डाकघर हुए बंद
भागलपुर। दिन प्रतिदिन कोरोना विस्फोट के आंकड़ों में तेजी आने को लेकर डाकघर मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले के 10 डाकघरों को 31 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामले और लॉकडाउन के कारण अलीगंज, ईशाकचक, बरहपुरा, आदमपुर, खरमनचक, सेंट्रल जेल, ततारपुर, साहिबगंज और सुल्तानगंज स्टेशन रोड स्थित डाकघर मुख्यालय को बंद कर दिया गया है। बंद हुए इन डाकघरों के कर्मियों की ड्यूटी प्रधान डाकघर में लगाई गई है।
डाकघर के अधिकारियों के अनुसार, जिले के इन 10 डाकघरों के बंद होने से प्रतिदिन डाक विभाग को 78 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान होगा। 15 दिनों में 1.25 करोड़ रुपए से अधिक के व्यवसाय प्रभावित होने का अनुमान है। इस बाबत प्रधान डाकघर के डाकपाल चंद्रशेखर मंडल ने बताया कि ग्राहकों को रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट आदि कार्यों के लिए प्रधान डाकघर आना होगा, लेकिन जरूरतमंद यदि चाहें तो आपातकालीन व्यवस्था अपनाकर वे एक फोन कर डाक कर्मियों को अपने घर बुला सकते हैं। जो डाक कर्मी उनके घर आएंगे, वह माइक्रो एटीएम के जरिए जमा या निकासी करा सकते हैं लेकिन फोन कर बुलाने पर संबंधित डाक कर्मी को अलग से 25 रुपये सर्विस चार्ज लगेंगे।
इधर, लॉकडाउन के कारण इक्के-दुक्के आॅटो का परिचालन हो रहा है। ऐसी स्थिति में खासकर सबौर, सुल्तानगंज, अलीगंज व साहिबगंज के लोगों के समक्ष आवागमन की समस्या खड़ी हो गई है। यहां के लोगों को प्रधान डाकघर आने में परेशानी होगी। डाक विभाग की सुविधाओं से वंचित हो जाएंगे।


