भागलपुर डीएम का निर्देश : दो दिन में निकालें जाम से निजात व समाधान

भागलपुर। भागलपुर के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने एनएच के कार्यपालक अभियंता को दो दिन के अंदर अकबरनगर की जाम की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। शहरी क्षेत्र और अन्य जगहों पर जाम के निजात के लिए अफसरों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने बताया कि जाम को रोकने के लिए एसएसपी, एसडीओ सहित सभी थानाध्यक्षों को कहा गया है। सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। ओवरलोडिंग को रोकने के लिए जांच दल का गठन किया गया है। नियमित रूप से वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। मिर्जा चौकी के पास मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। एनएच के कार्यपालक अभियंता राजकुमार ने कहा कि अकबरनगर में सड़क किनारे से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। स्थानीय लोग सड़क के बगल में काटने का विरोध कर रहे हैं। इसके चलते अकबरनगर थाना के पास 50 मीटर तक सड़क गड्ढा बन गया है और यहां पानी बाहर नहीं निकल रहा है।
