December 8, 2025

भागलपुर : डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने लोजपा का दामन थामा, मांगा आशीर्वाद

भागलपुर। डिप्टी मेयर सह युवा समाजसेवी राजेश वर्मा लोजपा में शामिल हो गए हैं। मंगलवार को राजेश वर्मा ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के हाथों दिल्ली स्थित उनके आवास पर लोजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर राजेश वर्मा ने कहा कि युवा कभी विशेष धर्म, सम्प्रदाय, समुदाय या जाति को लेकर बात नहीं करता है। यह रोड-मैप (योजना) की बात करता है और यही कारण है कि किसी भी क्षेत्र में युवाओं से ही बदलाव की उम्मीद की जाती है। उन्होंने कहा कि वे एक युवा हैं और युवा प्रतिनिधित्व के साथ की इच्छा रखते हैं। उन्होंने बताया कि एनडीए के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ‘बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट’ का विजन देखा है और इस विजन को बिहार के युवाओं की जरूरत है। बिहार के पुनरुत्थान की इस मुहिम में आज चिराग पासवान के द्वारा उन्हें भी जोड़ने का काम किया गया है। आज से वे नए उत्साह, नई उम्मीद और युवा संकल्प के साथ चिराग पासवान एवं लोजपा के साथ हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सदैव उनका शहर रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने शहरवासियों से खूद पर आशा और उम्मीद के साथ अपना स्नेह और आशीर्वाद बनाये रखने का अनुरोध किया।

You may have missed