भागलपुर जिला राजद अध्यक्ष सहित तीन राजद से निष्कासित

पटना। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आज बिहार बन्द के दौरान पार्टी नेतृत्व के निर्देश की अवहेलना कर भागलपुर में एक आटो का शीशा फोङने की निन्दनीय घटना में शामिल राजद के तीन लोगों को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है। निष्कासित किये जाने वालों मे भागलपुर जिला राजद का निवर्तमान अध्यक्ष डाॅ. तिरुपतिनाथ यादव, भागलपुर जिला युवा राजद अध्यक्ष मिराज चांद और शाहजादा उर्फ विल्ला बोस शामिल है।इसके साथ हीं टेम्पू चालक को पार्टी द्वारा क्षतिपूर्ति दी जायेगी।

You may have missed