भागलपुर : जर्जर सड़क पर धन रोपनी कर लोगों ने जताया गुस्सा
भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में सड़क की जर्जर हालत को दर्शाने का नयाब तरीका प्रदर्शनकारियों ने निकाल लिया है। गुरुवार को भागलपुर के बाईपास की जर्जर सड़क पर बने गड्ढे में स्थानीय लोगों ने धान की फसल की बुवाई कर विरोध जताया। किसानों से जमीन लेकर बाईपास सड़क निर्माण तो जरूर कराया गया, लेकिन उचित रखरखाव नहीं होने के कारण ये सड़क आज अपने जर्जर हालात पर रो रहा है।
इस बाबत लोगों ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि 230 करोड़ की लागत से 2018 के अंत में बने भागलपुर जिले की यह बाईपास सड़क आज बदहाली की स्थिति में है, इसलिए हमलोग इस सड़क पर धान की रोपाई कर अपना विरोध जता रहे हैं। लोगों ने कहा कि जर्जर हुए इस सड़क पर भी सरकार टैक्स वसूल रही है, लेकिन हमलोगों ने संकल्प लिया है कि जब तक सड़क दुरुस्त नहीं होगा, तब तक हम किसी भी सूरत में टैक्स भी नहीं देंगे, भले ही चक्का जाम कर हमें अनिश्चितकाल के लिए आर-पार की लड़ाई क्यों न लड़नी पड़े।


