भागलपुर जंक्शन पर बढ़ेगी सुविधा, लगेगी लिफ्ट; दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को होगी सहूलियत
भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। मालदा मंडल की ओर से भागलपुर रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सके। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु खासकर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों के लिए प्लेटफार्म संख्या 1 से प्लेटफॉर्म संख्या 4, 5 और 6 पर जाने के लिए लिफ्ट लगाई जा रही है। प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट का स्ट्रक्चर खड़ा होकर तैयार हो गया है। आने वाले लगभग दो माह में इसे मूर्त रूप दे दिया जायेगा। लिफ्ट की सुविधा वर्तमान में प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर है और प्लेटफॉर्म 1 से 4, 5 और 6 पर जाने इसे जोड़ने की कवायद शुरू की गई है। प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 पर जगह की कमी की वजह से यात्रियों को लिफ्ट की सुविधा नहीं मिलेगी। रेल अधिकारियों की मानें तो असहाय यात्रियों को सीढ़ी से चढ़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्री सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई जा रही है। यात्री लिफ्ट के सहारे प्लेटफॉर्म संख्या 4, 5 और 6 पर जा सकेगें। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जंक्शन पर यह सुविधा बहाल की जा रही है। निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। आने वाले 2 माह में इसे पूरा कर लिया जाएगा।
इस बाबत मालदा मंडल के डीआरएम यतीन्द्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिफ्ट का निर्माण किया जा रहा है। शीघ्र ही इसे चालू किया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो प्लेटफार्म पर लिफ्ट का निर्माण इस वजह से किया जा रहा है क्योंकि सबसे अधिक पैसेंजर ट्रेनें इन्हीं प्लेटफार्म आती है।
यात्री दक्षिणी क्षेत्र से सीधे प्लेटफॉर्म 6 पर प्रवेश कर सकेंगे
दक्षिणी क्षेत्र व प्लेटफॉर्म संख्या के समीप स्थित निकास द्वार को खोल दिया गया है। वहां पर स्थित सभी रेलवे क्वार्टरों को तोड़ दिया गया है। अब यात्रियी दक्षिणी क्षेत्र से सीधे प्लेटफॉर्म संख्या 6 पर आ-जा सकेगें और दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे। वर्तमान में एस्केलेटर प्लेटफार्म संख्या 1 पर जीआरपी थाने के सामने वाली सीढ़ी के पास लगाया गया है और अन्य प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए कनेक्ट किया जाएगा। जिससे दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आसानी से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक ले जाया जा सकेगा।
प्लेटफॉर्म पर टिकट चेकिंग की विशेष व्यवस्था
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने कॉन्टेक्टलेंस टिकट चेकिंग सिस्टम की शुरूआत की है, जिसके तहत आने वाले यात्रियों की टिकट की जांच होगी। रेलवे स्टेशनों पर संपर्क रहित टिकट जांच और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को बढ़ावा देने के लिए कॉन्टेक्टलेंस टिकट चेकिंग सिस्टम लागू किया है। जहां यात्रियों को स्टेशन में एंट्री से पहले कॉन्टेक्टलेंस टिकट चेकिंग सिस्टम के जरिए अपने टिकट की जांच करानी होगी। प्लेटफॉर्म संख्या 1 के प्रवेश द्वारा पर मानव शरीर तापमान जांच के दोनो तरफ स्क्रीनिंग मशीन लगाया गया है।
इस तरह से होती है यात्रियों के टिकट की जांच
यात्री को मोबाइल में कोड आने के बाद इसे टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई को दिखाना होगा। जिसे टीटीई अपने मोबाइल या स्कैनर में स्कैन करेंगे। कोड स्कैन करते ही टिकट की जानकारी टीटीई के सामने खुल जाएगी और इसके बाद वह यात्री को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति देंगे।


