भागलपुर के लाल ने किया कमाल, UPSC परीक्षा में 19वां रैंक किया हासिल

भागलपुर। अंग महाजनपद के हृदयस्थल भागलपुर स्थित खलीफाबाग निवासी श्रेष्ठ अनुपम ने यूपीएससी में पूरे देश भर में 19वां रैंक अंक हासिल किया है। श्रेष्ठ दिल्ली आईआईटी से मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर हंै। श्रेष्ठ बचपन से ही काफी तेज दिमाग के रहे हैं। उन्होंने 2012 में 10वीं परीक्षा सेंट जोसेफ से पास की थी, जिसमें वह बिहार में पहले स्थान और पूरे देश भर में दूसरे स्थान पर रहे थे। इस बाबत श्रेस्ठ ने बताया कि उनके पापा सिविल सेवा में आना चाहते थे, लेकिन परीक्षा में सफल नहीं हो पाए तो उन्हें काफी पढ़ाया लिखाया और उनकी सभी मांगों को पूरा किया, उन्होंने बताया कि वे अपने पापा के सारे सपनों को पूरा करना चाहते हैं। श्रेष्ठ ने बताया कि उन्होंने इससे पहले भी परीक्षा दी थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए थे, क्योंकि उस समय ज्यादा तैयारी नहीं कर पाए थे लेकिन इस बार उन्होंने काफी मेहनत की और दूसरी बार में वो सफल हुए। अपने बेटे की इस बेहतरीन सफलता से श्रेष्ठ की माँ अनुपम और पापा विनीत कुमार काफी खुश हैं।

You may have missed