December 7, 2025

भागलपुर एसएसपी ने चलाया जांच अभियान, जिले भर में वसूला गया एक लाख का जुर्माना

भागलपुर। लॉकडाउन के दौरान चौथे दिन भी दर्जनों वाहनों से यातायात नियमों के उल्लंघन और सैकड़ों लोगों से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना वसूला गया। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एसएसपी आशीष भारती भी शहर की सड़क पर उतरे और लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस के अफसरों और कर्मियों द्वारा की जा रही कार्रवाई का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह भी मौजूद थे।
इस दौरान अधिकारियों ने अभियान के दौरान खुद पूछताछ की और फाइन की राशि वसूली। बेवजह साइकिल से घूम रहे लोगों के सिर पर साइकिल रखवाकर उन्हें वापस घर भेजा गया। एसएसपी ने इस बाबत आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि अभियान के दौरान एक लाख 37 सौ रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है, जिसमें मास्क और यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर वसूली गयी फाइन शामिल है। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह में भागलपुर पुलिस जिला बल के 40 अफसर-जवान कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जिनमें से कुछ वरीय पदाधिकारी भी शामिल हैं। इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव पाये गये पुलिसकर्मी, जो कि अपने परिवार के साथ रहते थे, उनमें से कुछ के परिवार के लोगों को भी कोरोना नेंअपने चपेट में ले लिया है।
गौरतलब हो कि संदेह होने पर एसएसपी आशीष भारती ने भी कोरोना संक्रमण का जांच करवाया था,लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है। जहां एक तरफ कोरोना की रोकथाम और लॉकडाउन को लागू कराने साथ ही जिला में अपराध नियंत्रण, सुरक्षा और विधि व्यवस्था का सारा दारोमदार पुलिसकर्मियों के कंधों पर है, वहीं इस विभाग में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से पुलिसिंग की गुणवत्ता में कमी के भी आसार जताये जा रहे हैं। एसएसपी आशीष भारती ने लोगों से बेवजह घर से निकलने की मनाही करते हुए उन्हें लॉकडाउन के नियमों का ईमानदारी और निष्ठापूर्वक पालन करने का आग्रह किया और कहा कि जरूरी काम पड़ने पर यदि वह बाहर निकलते भी हैं, तो मुंह पर मास्क लगाकर शारीरिक दूरी बनाए रखें।

You may have missed