भागलपुर : एनएच-80 बनेगा 10 मीटर चौड़ा, विभाग को डीएम ने भेजा प्रस्ताव

भागलपुर। सड़क जाम और इससे होनेवाली समस्याओं को देखते हुए एनएच-80 को 10 मीटर चौड़ा करने का जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है। इसे लेकर एनएच विभाग को डीएम के स्तर से प्रस्ताव भेजा गया है, इसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि किस तरह यह सड़क कम चौड़ी होने की वजह से वाहनों का दबाव नहीं झेल पा रही है और घंटों जाम लगने से वर्तमान में यहां भारी क्षति हो रही है।
गौरतलब हो कि भागलपुर जीरोमाइल से घोघा तक एनएच-80 के बार-बार उखड़ने की समस्या का निदान के बाबत डीएम प्रणव कुमार ने राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिशा-निर्देश दिया था और अब यह निर्देश दिया गया है कि सड़क के 10 मीटर चौड़ीकरण से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने के पूर्व में दिये गये निर्देश की प्रगति से अवगत उन्हें कराएं। जीरोमाइल से घोघा जाने के लिए गोराडीह-सन्हौला होते हुए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध है।
इस पर डीएम ने कहा है कि क्यों नहीं उक्त वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करते हुए सबौर से घोघा तक सड़क को पूर्ण रूप से उखाड़ कर उच्च गुणवत्ता के साथ नई सड़क का निर्माण किया जाए, इससे संबंधित रिपोर्ट कार्यपालक अभियंता ने उपलब्ध करायी और उसे एनएच विभाग को भेज दिया गया है। एनएन-80 सड़क झारखंड के कई जिलों को बिहार से जोड़ती है। इस पर खासकर ट्रकों का काफी दबाव बना रहता है। सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से ट्रक फंस जाता है और फिर छोटे वाहनों का निकलना भी दूभर हो जाता है। इस जाम में फंसने और समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण कई मरीजों की मौत हो चुकी है।

You may have missed