December 9, 2025

भागलपुर : एनएच 80 की हालत में नहीं हुआ सुधार, ढाई माह से अधिक का समय निकला

भागलपुर। एनएच 80 की हालत में सुधार नहीं हुआ है। सड़क पर निकले गड्ढें अब तक भरे नहीं गए है। ढाई माह से अधिक का समय निकल गया। मगर मरम्मत का काम पूरा नहीं हुआ। विभाग ने दावा किया था कि जल्द ही मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा। मगर जीरोमाइल से लेकर बिहार कृषि विश्वविद्यालय, इंग्लिश तक सड़कों का हाल बुरा है। जबकि इसी बीच में बाढ़ की वजह से सड़कें अधिक क्षतिग्रस्त होती है।
इस बाबत एनएच के कार्यपालक अभियंता मनोरंजन पांडे ने कहा कि मरम्मत का कार्य चल रहा है। जहां-जहां गड्ढे हैं, उसे भरा जा रहा है। जल्द ही जीरोमाइल सबौर के पास से भी मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। सबौर के रहने वाले मुकेश साह ने कहा कि बारिश के बाद एनएच की स्थिति काफी खराब हो जाती है। यह हाल कहलगांव-पीरपैंती तक बना हुआ है। कहीं-कहीं पर मरम्मत हुआ है। बांकी सड़कों का हाल काफी खराब है। बड़ी वाहनों से छोटी गाड़ियां लेकर चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

You may have missed