भागलपुर : ई-हेल्थ कार्ड प्रोजेक्ट का पायलट पीओसी को बेहतरीन बनाने पर चर्चा
भागलपुर। भाजयूमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अर्जित शाश्वत चौबे ने मंगलवार को भागलपुर में मोबाइल लबाइक द्वारा चिकित्सा-चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम, जिसमें सभी लोगों का 56 प्रकार का जांच किया जाएगा एवं एम्स पटना व अन्य सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के चिकित्सकों से जोड़कर टेलीमेडिसिन सुविधा दी जाएगी, उसके लिए डेमो प्रेजेंटेशन आयोजित किया।
अर्जित ने बताया कि मोबाइल लैब- लबाइक द्वारा भागलपुर के सभी वार्डों में घूम-घूमकर ब्लड एवं अन्य प्रकार के कुल 56 जांच किया जाएगा। वहीं जो बीमार मरीज हैं, उन्हें एम्स के बेहतरीन चिकित्सकों से टेलीमेडिसिन के द्वारा दूरस्थ चिकित्सा प्रदान किया जाएगा एवं उन्हें दवा आदि भी पर्चा में प्रिंट निकालकर दिया जाएगा, जो एम्स द्वारा किया जाएगा। सभी मरीजों का रिकार्ड क्लाउड सर्वर एवं मुख्य डाटा सेंटर पर भी संरक्षित होगा, जिसे स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार भी 24 घंटे देख सकते हैं। यह सभी कार्य रियल टाइम यानी कि बिना रुकावट त्वरित होगा, जिसे कोई भी अधिकारी, चिकित्सक, स्वास्थ्य मंत्रालय उसी समय देख भी सकेगा। उन्होंने इस हेतु आज अपने कंपनी आलसोल टेक्नोलॉजी की आईटी टीम, ऐक्युस्टर टेक्नोलॉजीस की तकनीकी टीम, ऐम्स की तकनीकी टीम एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एमओएस के तकनीकी सलाहकार के साथ संयुक्त वर्चुअल बैठक किया, जिसमें टेलीमेडिसिन का डेमो प्रेजेंटेशन देखा गया एवं भागलपुर, बक्सर एवं बनारस से होने वाले डिजिटल ई-हेल्थ कार्ड प्रोजेक्ट का पायलट पीओसी को बेहतरीन बनाने पर चर्चा किया।
बैठक में मुख्य रूप से अर्जित के अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के सलाहकार आशीष वर्मा, ऐक्युस्टर टेक्नोलॉजीस के निदेशक अमित भटनागर, एम्स पटना के तकनीकी इंचार्ज मोहम्मद नवाज आब्दी आदि भी सम्मिलित थे।


