भागलपुर : अर्जित ने आरटीपीसीआर मशीन को पीपीपी मोड में लगवाने की पहल की
भागलपुर। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अर्जित शाश्वत चौबे ने भागलपुर में जल्द आईसीएमआर अप्रूव्ड प्राइवेट कोविड-19 टेस्टिंग लैब खुलवाने की पहल की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संदिग्धों का जांच किया जा सके। अर्जित ने कहा कि भागलपुर में निरंतर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है एवं बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टेस्ट के लिए आरटीपीसीआर एवं रैपिड एंटीजेन किट की व्यवस्था की गई है लेकिन वह भी पर्याप्त नहीं है, क्योंकि संदिग्धों की संख्या बहुत ज्यादा है। अर्जित ने बताया कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अधिक से अधिक टेस्ट कराने को कहा है, ताकि जल्द स्क्रीनिंग किया जा सके एवं वायरस को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने भी पीपीपी मोड पर टेस्टिंग करने के लिए विभिन्न लैबों को अधिकृत किया है। अर्जित ने भागलपुर में अधिक से अधिक जांच सुनिश्चित करने के लिये सीमेंस इंडिया से बात की है, जिसके परिणाम स्वरूप आरटीपीसीआर मशीन को आईसीएमआर ने अधिकृत कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह मशीन एक साथ 800 लोगों का जांच कर सकता है।


