भागलपुर : अर्जित के पहल पर जरलाही की सेवा बस्ती में शौचालय एवं स्नानघर का नवनिर्माण

भागलपुर। भाजयूमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने अपने पहल पर भागलपुर विधानसभा के ईश्वरनगर मंडल अंतर्गत वार्ड संख्या-40 के जरलाही स्थित काली मंदिर के सामने शौचालय व स्नानघर का नव निर्माण कराया। शनिवार को ईश्वरनगर मंडल अंतर्गत वार्ड 40 के जरलाही सेवा बस्ती के लोगों ने शौचालय व स्नानघर के नवनिर्माण की खुशी में अपने बीच अर्जित को बुलाकर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर माला पहना पहनाया और उनका अभिनंदन कर आभार जताया।
इस बाबत अर्जित चौबे ने बताया कि जरलाही की सेवा बस्ती में पिछले तीन साल से नव निर्माण हेतु शौचालय व स्नानघर को तोड़ दिया गया था, जिसका नवनिर्माण किया जाना था। किंतु इस दिशा में कुछ भी काम नहीं हो रहा रहा था। उन्होंने बताया कि यह बात उनके संज्ञान में आने के बाद वे अविलंब इसके नवनिर्माण हेतु तीन साल से पूर्व के दो नगर आयुक्तों से बात किये थे एवं इस मुद्दे पर कई बार धरना-प्रदर्शन व आंदोलन भी उन्होंने की थी। उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल से वे इसके निर्माण हेतु प्रयासरत रहे, तत्पश्चात उनका प्रयास और संघर्ष अंतत: रंग लाया और इस जरलाही की सेवा बस्ती में शौचालय एवं स्नानघर का नव निर्माण हो पाया है।
मौके पर ईश्वर नगर मंडल अध्यक्ष शशि मोदी, वरिष्ठ नेता देवकुमार पांडे, उपाध्यक्ष संजय हरि, मनोज हरि, रंजीत सिन्हा, अभिषेक सिंह पिंटू, महामंत्री चंदन पांडे, मंत्री गोलन सिन्हा, राजू श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

You may have missed