भभुआ : पानी का बोतल बेचने की आड़ में शराब का अवैध कारोबार, एक तस्कर गिरफ्तार
4454 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, एक स्कार्पियो और पिकअप भी जब्त

भभुआ (कैमूर)। बिहार के कैमूर पहाड़ में भारी मात्रा में अवैध तरीके से पानी का बोतल बेचने की आड़ में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा था। स्कॉर्पियो में पानी का बोतल रखकर और पीछे से एक बोलेरो व पिकअप में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही थी। जिसे पुलिस ने पकड़ा है और एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली की पानी का बोतल बेचने की आड़ में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। स्कॉर्पियो में पानी का बोतल रखकर बोलेरो व पिकअप में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष भगवानपुर और चैनपुर को डुमरकोन से आने वाली रास्ता पर इसके सत्यापन के लिए तैनात किया गया। इसी बीच थानाध्यक्ष भगवानपुर के द्वारा स्कॉर्पियो नंबर बीआर26के 6575 को रोका गया, जिसमें एक व्यक्ति उतरकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे मोबाइल के साथ पकड़ लिया और उसका मोबाइल पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया। जिस पर लगातार पुलिस का लोकेशन और गतिविधियों की जानकारी दी जा रही थी। इसी बीच अधौरा पहाड़ी की ओर से एक बोलेरो पिकअप आते हुए दिखाई दिया, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया लेकिन बोलेरो द्वारा पुलिस की गाड़ी को धक्का मारकर भागने का प्रयास किया गया, जिसे किसी तरह से पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम कमलेश कुमार, ग्राम गोबरछ, थाना-भगवानपुर, जिला कैमूर है। वहीं चालक अंधेरे का फायदा उठाकर चलती पिकअप से कूदकर भागने में सफल रहा। पिकअप की तलाशी के उपरांत 99 पेटी अंग्रेजी शराब, कुल 4454 बोतल (800 लीटर) बरामद किया गया है, जिसके बोतल पर मेड इन एमपी लिखा हुआ है। किसी बोतल पर बैच नंबर भी अंकित नहीं है, जो प्रथम दृष्टया डुप्लीकेट प्रतीत होता है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है। वहीं कांड में जब्त पिकअप एवं गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में सत्यापन कर कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।

