January 25, 2026

भभुआ : गबन के आरोप में तत्कालीन सहायक गोदाम प्रबंधक गिरफ्तार

भभुआ (कैमूर)। जयशंकर मंडल जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कैमूर के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध बाजार समिति मोहनिया के गोदाम से 29619.35 क्विंटल सीएमआर समानुपातिक मूल्य 9 करोड़ 6 लाख 94 हजार 449 रुपया गबन कर लेने के आरोप में प्रतिवेदित है। अनुसंधान के दौरान इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त रामाशंकर सिंह, पूर्व सहायक गोदाम प्रबंधक, मोहनिया एवं अप्राथमिक अभियुक्त जनार्दन सिंह, सा. घोडादेई, थाना मुफस्सिल, जिला-आरा, तत्कालीन सहायक गोदाम प्रबंधक बाजार समिति मोहनिया (वर्तमान सेवानिवृत) के विरुद्ध कांड संख्या को सत्य पाया गया है। इस कांड के प्राथमिक अभियुक्त रामाशंकर सिंह के विरुद्ध अनुसंधान उपरांत आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है। वहीं इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त जनार्दन सिंह करीब साढ़े 3 वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहे थे, जिसे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इस कांड के अनुसंधानकर्ता श्रीकांत पासवान मोहनिया थाना द्वारा सूचना के संकलन करते हुए आरा (भोजपुर) के नवादा थाना अंतर्गत मुहल्ला मौलाबाग से 19 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया।

You may have missed