भगवान श्रीराम मंदिर के शिलान्यास को लेकर लोगों में खासा उत्साह: अर्जित चौबे

भागलपुर। भाजयूमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अर्जित शाश्वत चौबे ने अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्रीराम जन्मभूमि पर वर्षों से चिरलंबित मंदिर निर्माण की भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये जाने पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के शिलान्यास को लेकर जनता में खासा उत्साह है। लोग इस शुभ घड़ी का इंतजार कर रहे हैं। सदियों का इंतजार खत्म होने वाला है। शिलान्यास कार्यक्रम प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा हो रहा है, इस पर लोगों का उत्साह दोगुना हो चुका है।
युवा नेता अर्जित ने बताया कि इस शुभ दिन के शुभ घड़ी को ऐतिहासिक बनाने के लिए सांकेतिक दिवाली वे अपने आवास पर मनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मौके पर वे 108 दीपक जलाकर इस स्वर्णिम घड़ी को अविस्मरणीय बनाएंगे। उन्होंने भागलपुर के सभी से अपील किया कि कोरोना काल के सभी दिशा-निदेर्शों का पालन करते हुए वे भी इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बने और अपने घरों में घी का दीपक जलाएं।

You may have missed