बड़ी सफलता: पटना से यूपी पुलिस ने फ्रेंचाईजी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आठ ठगों को पकड़ा

मसौढी। मुख्य उत्पादक कंपनियों के उत्पादों की फ्रेंचाईजी दिलाने के नाम पर दर्जनों लोगों से करोड़ों रूपए की ठगी करने के आरोपितों की पड़ताल करने के लिए सोमवार की शाम उतरप्रदेश के भदोही थाना की पुलिस पटना जिला के मसौढ़ी पहुंची और बाद में इस मामले में गिरफ्तार थाना के जगदीशपुर गांव के निक्कू कुमार के घर गई व छानबीन की। इस बाबत भदोही थाना (यूपी) के पुलिस सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार राय ने बताया कि बीते साल भदोही थाना में एक मुख्य उत्पादक कंपनी की फ्रेंचाईजी दिलाने के नाम पर ठगी करने की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जब भदोही पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो पता चला कि ऐसे दर्जनों मामले यूपी के अलावे दूसरे राज्यों में भी दर्ज हैं और इसमें एक गिरोह सक्रिय है जो विभिन्न मुख्य उत्पादों की फ्रेंचाईजी दिलाने के नाम पर दर्जनों लोगों से पांच करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका है। भदोही पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के मुख्य सरगना समेत गिरोह के दर्जनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों में पटना जिले के आठ लोग शामिल हैं। इनमें मसौढी थाना के जगदीशपुर ग्रामवासी निक्कू कुमार व पुनपुन थाना के बरैयपर गांव के सन्नी कुमार शामिल हैं। भदोही पुलिसने बताया कि फ्रेंचाईजी दिलाने के नाम पर दर्जनों लोगों से पांच करोड से जयादा की राशि की ठगी की है। उसने बताया कि गिरोह फ्रेंचाईजी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से ठगी करने के बाद वह अपना ठिकाना तो बदल ही देता था, उससे बात करने में प्रयोग किए गए सिम को भी फेंक देता था।

About Post Author

You may have missed