ब्लैक एंड वाइट प्रिंट को कलरफुल करके जनता के समक्ष पेश करेगी केंद्र : राजेश राठौड़
पटना। देश आज महाआपदा के दौर से गुजर रहा है। मगर केंद्र में मौजूद मोदी सरकार अभी भी आम जनता की नजरों में धूल झोंकने के लिए लाखों-करोड़ों के आंकड़ों की बाजीगरी करने में व्यस्त हैं। बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि कल देश के प्रधानमंत्री टीवी पर घोषणा करते हैं कि 20 लाख करोड़ के पैकेज के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को बचाया जाएगा। मगर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जनता के समक्ष स्पष्ट तरीके का एक ब्लूप्रिंट भी नहीं रख पाई। कांग्रेस प्रवक्ता ने वित्त मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें तो देश के प्रधानमंत्री ने एक तरह से जनता के सामने फंसा दिया है। दरअसल केंद्र सरकार के पास कोई ब्लूप्रिंट तैयार तो है नहीं इसलिए किसी ब्लैक एंड वाइट प्रिंट को ही कलरफुल करके जनता की नजरों में धूल झोंकने के लिए पेश किया जाएगा। श्री राठौड़ ने कहा कि अगर 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की बात के साथ देश के प्रधानमंत्री उसी समय उसके मौलिक संरचना को जारी करते तो जनता भी इस पर विश्वास कर सकती थी। मगर देश के प्रधानमंत्री ने तो अपनी लंबे चौड़े भाषण में जनता को सिर्फ 20 लाख करोड़ के लब्बोलुआब ही दिखाएं। वहीं आज देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी आम जनता के सामने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का सही तरीके से रेखांकित करने में बुरी तरह से विफल रही है। राजेश राठौड़ ने कहा कि देश के इस साल का बजट 30 लाख करोड़ है तो अगर पैकेज 20 लाख करोड़ का है तो यह जीडीपी का 25% हो जाता है। ऐसे में सरकार अगर 25 फीसदी कोरोना के राहत में खर्च कर देगी तो कर्ज कहां से चुकाएगी। श्री राठौड़ ने कहा कि 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का सच जल्द ही जनता की नजरों के सामने आ जाएगा। 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का घोषणा करना, वह भी बिना किसी ठोस ब्लू प्रिंट तैयार किए, यह अपने आप में अचंभित करने वाला विषय है। कांग्रेस प्रवक्ता ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कोई भी पैकेज पहले ब्लू प्रिंट तैयार करने के उपरांत घोषित किया जाता है। मगर मौजूदा मोदी सरकार में प्रधानमंत्री पहले घोषणा कर देते हैं। उसके बाद संबंधित मंत्रालय के मंत्री माथापच्ची करते रह जाते हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश का आम आवाम जाग चुका है। वह देख रहा है कि कोरोना महाआपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार कैसे उनके साथ खिलवाड़ कर रही है।


