PATNA : बोलो जिन्दगी फाउंडेशन ने किया पत्रकार-कवि सम्मेलन सीजन-3 का आयोजन

पटना। बोलो जिन्दगी फाउंडेशन के सौजन्य से ‘चेंज ए लाइफ’ एनजीओ परिसर में पत्रकार-कवि सम्मेलन सीजन-3 का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि डीजी, ट्रेनिंग बिहार, आलोक राज, विशिष्ट अतिथि रमाकांत चंदन, संपादक, डॉ. किशोर सिन्हा (पूर्व सहायक निदेशक, आकाशवाणी), पवन टून (वरिष्ठ कार्टूनिस्ट), वरुण सिंह (प्रदेश संयोजक, कला संस्कृति प्रकोष्ठ बीजेपी) गायिका पुष्पा सिंह, शक्ति सामंत, वाइस प्रिंसिपल, स्कॉलर्स एबोड स्कूल, संध्या सिंह, अध्यक्ष, चेंज ए लाइफ (एनजीओ) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।
फाउंडेशन के फाउंडर-डायरेक्टर राकेश सिंह सोनू ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि एक ऐसा सांस्कृतिक आयोजन जिसमें जर्नलिस्ट ही प्रतिभागी व जर्नलिस्ट ही सम्मानित अतिथि बनते हैं और जहां कविता सिर्फ पत्रकारों द्वारा सुनाई जाती है।
मुख्य अतिथि आईपीएस आलोक राज ने अपने वक्तव्य में कवि, पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि “हमारा और आपका काम एक ही है, स्वस्थ समाज के निर्माण में पत्रकार और पुलिस दोनों की ही भूमिका है। अपराधमुक्त और सकारात्मक समाज के निर्माण के लिए हम दोनों को ही साथ मिलकर काम करना होगा।” आयोजन में उपस्थित पत्रकार-कवियों के निवेदन पर आईपीएस आलोक राज ने दुष्यंत कुमार के सदाबहार गजलों को खूबसूरती से गाकर महफिल में चांद लगा दिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ‘बोलो जिन्दगी’ के प्रीतम कुमार एवं ‘चेंज ए लाइफ’ की उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अहम भूमिका रही। मंच संचालन ‘बोलो जिन्दगी’ टीम की तबस्सुम अली ने किया। पत्रकार कवियों के साथ ही साथ कार्यक्रम में विशेष सहयोग हेतु फोटोग्राफी पार्टनर, पब्लिसिटी पार्टनर, गिफ़्ट पार्टनर एवं डिजिटल मीडिया पार्टनर को भी सम्मानित किया गया।
