December 10, 2025

PATNA : बैरिया में सड़क चौड़ीकरण से पहले पुनर्वास की मांग, सड़क पर उतरे महादलित

फुलवारी शरीफ। संपतचक के बैरिया में सड़क चौड़ीकरण से पहले महादलित टोला के लोग सरकार से पुनर्वास की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को सड़क पर उतरकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय सीओ और अपर समाहर्ता ने नापी के समय महादलित टोला के लोगों को आश्वासन दिया था कि घरों को तोड़ने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। क्योंकि अधिकतर घर इंदिरा आवास के तहत बनाए गए हैं। जबकि ऐसा होता नहीं दिख रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार घर तोड़ने के लिए धमका रहा है। यह भी कह रहा कि अगर घर अपने से नहीं तोड़ोगे, तो बुल्डोजर से ढहा देंगे।
जान दे देंगे लेकिन घर नहीं खाली करेंगे
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि सरकार हमें मार दे, लेकिन पुनर्वास से पहले हमलोग घर नहीं खाली करेंगे। हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। घर को खाली करते ही हम सब सड़क पर आ जाएंगे। इससे अच्छा तो यह है कि हम मर जाएं। आखिर हम सब घर तोड़ने के बाद जाएंगे कहां। ऐसा तो नहीं है कि हमलोग अवैध कब्जा किए हैं। सरकार खुद इंदिरा आवास दी है, तो फिर तोड़ने से पहले कोई वैकल्पिक व्यवस्था तो सरकार ही करेगी। इसलिए इस तानाशाह अधिकारियों को ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। वहीं संपतचक सीओ पर ग्रामीणों ने चापलूसी करने का भी आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि सीओ वरीय अधिकारियों से अच्छा बनने के लिए सही रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं। जिससे ठेकेदार इंदिरा आवास के घरों को तोड़ने पर आमादा है। हमलोग जबकि साथ हैं। सरकार बस पुनर्वास की व्यवस्था कर दे।

You may have missed