बैठक में बोले आरसीपी: 1 मार्च की रैली में जुटेंगे 20 हजार बूथ स्तरीय छात्र कार्यकर्ता

पटना। जदयू के राज्यसभा में संसदीय दल के नेता व प्रधान महासचिव संगठन रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार छात्र राजनीति की प्रयोगशाला रही है। यहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी व छात्र जदयू के प्रभारी विधान पार्षद डॉ. रणवीर नंदन छात्र राजनीति के ही उपज हैं। इसलिए छात्रों को राजनीति का स्तर बढ़ाना होगा। डिवेट व भाषणों को स्तरीय बनाना होगा। इसके लिए छात्र जदयू के सदस्यों को राजनीति के साथ-साथ अध्ययन पर भी जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि बिहार व देश की राजनीति में गुणवत्ता और राजनीति का स्तर बढ़ना चाहिए। श्री सिंह जदयू प्रदेश कार्यालय सभागार में छात्र जदयू की प्रदेश कार्यसमिति व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
श्री सिंह ने कहा कि बिहार में छात्र जदयू मजबूत है और एक मार्च को होने वाली रैली में छात्र जदयू के 20 हजार बूथ स्तरीय छात्र सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आगामी समय में छात्र जदयू को और सशक्त किया जाएगा। संगठन के साथियों के साथ मिल बैठकर उनका उचित प्रशिक्षण होगा। जिसमें छात्रों की समस्या को सुनकर उनका उचित मार्गदर्शन होगा। श्री सिंह ने कहा कि छात्र अपने मुद्दों के अलावा समाज के मुद्दे का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव में छात्र युवा की भूमिका अहम होगी और उसी को लेकर आयोजित रैली में छात्र युवाओं की भूमिका अहम होगी। श्री सिंह ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी पूंजी मानव संसाधन है और हमें इस पूंजी के बल पर आगे बढ़ना है।
इस मौके पर छात्र जदयू के प्रभारी विधान पार्षद डॉ. रणवीर नंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भावी पीढ़ी के लिए जो किया, वह देश के लिए मॉडल बन रहा है और ऐसा देश के किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन 18 से 25 वर्ष का होता है और इसी नौजवान पर बिहार का भविष्य टिका है। उन्होंने कहा कि एकाग्रता के साथ-साथ काम करते हुए छात्रों को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना है।
इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने रैली की सफलता को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों को प्रमंडलीय प्रभार की घोषणा की। बैठक का संचालन राधेश्याम व धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश प्रवक्ता कुमार सत्यम ने किया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल, जोहा सिद्दीकी, उत्तम पांडेय, हंशिका दयाल, अंकित तिवारी, प्रवक्ता मोहित प्रकाश, कन्हैया कौशिक सहित कई नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

You may have missed