बैट्री प्लांट में करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों ने प्लांट पर लापरवाही का लगाया आरोप, किया हंगामा
फतुहा। रविवार को अहले सुबह औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक बैट्री प्लांट में करंट लगने से 25 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजन बैट्री प्लांट पहुंचे तो देखा कि प्लांट के बाहर एक पिकअप वैन पर मृतक का शव रखा हुआ है। परिजनों ने जीवित समझ युवक को तत्काल अस्पताल ले गए। चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन शव को लेकर फिर से प्लांट आए तथा प्लांट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे। हंगामा देखते ही प्लांट के सभी कर्मचारी भाग खड़े हुए तथा प्लांट के मुंशी नागेन्द्र कुमार को हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मृतक की पहचान हिलसा के पुना गांव निवासी सन्नी कुमार उर्फ राजीव के रुप में हुई है। परिजनों की माने तो मृतक की मौत ड्यूटी के दौरान हुई है। इलाज कराने के बजाय उसे पिकअप वैन पर रखकर प्लांट के बाहर कर दिया। यदि समय पर उसकी इलाज करायी जाती तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। बाद में थानाध्यक्ष मनीष कुमार के पहल पर आक्रोशित परिजनों ने किसी तरह क्षेत्र से बाहर गये प्लांट के मालिक से बात कराया तथा मालिक के द्वारा पीड़ित परिजन को मुआवजे के तौर पर पांच लाख रुपये देने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद परिजनों माने। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज प्लांट को सील कर दिया है।


