बेरोजगारी हटाओ यात्रा : जिला से पंचायत तक युवा राजद चलाएगी जन जागरण अभियान

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा प्रस्तावित बेरोजगारी हटाओ यात्रा की तैयारी को लेकर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब की अध्यक्षता में युवा राजद के पटना, भोजपुर, जहानाबाद, वैशाली, सारण, अरवल के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक राज्य कार्यलय में हुई। बैठक का संचालन युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने किया।
मो. सोहैब ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का बेरोजगारी हटाओ यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला से पंचायत स्तर तक युवा राजद जन जागरण अभियान चलाएगा। 23 फरवरी को भेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा में एक
लाख युवा भाग लेंगे। बिहार में बेरोजगारी चरम पर है। बेरोजगारों के लिए नीतीश सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं है। वहीं युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के प्रस्तावित बेरोजगारी हटाओ यात्रा से सत्ता पक्ष बौखला गयी है। बौखलाहट में ही भाजपा-जदयू के लोग तेजस्वी के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं। बिहार के नौजवान भाजपा-जदयू के बहकावे में अब नही आने वाली है। बैठक में युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात रंजन, मुकेश यादव, अजीत कुशवाहा, सतीश चंद्रवंशी, राम राज यादव, अरुण कुमार सिंह, नागेंद्र महतो, प्रवीण कुमार, किशोर महतो, सुनील राय, ऋषि यादव, शेखर यादव, पंकज यादव, जेम्स कुमार सहित सैकड़ों युवा राजद के पदाधिकारी मौजूद थे।
