PATNA : बेघरों को जमीन-आवास देने लिए सीपीआईएम कर रही थी प्रदर्शन, मजिस्ट्रेट पर लगाया बदसलूकी का आरोप

पटना। सोमवार को सीपीआईएम ने बेघरों को जमीन-आवास देने, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर बुद्ध स्मारक पार्क से जुलूस निकाला जो डाकबंगला चौक होते हुए छज्जूबाग स्थित जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। पार्टी ने इस दौरान तैनात मजिस्ट्रेट द्वारा जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से धक्का मुक्की करने और गिरफ्तार करने का प्रयास का आरोप लगाया है। मनोज ने बताया कि आम जनता के दवाब में प्रशासन गिरफ्तार नहीं कर सकी। बाद में पांच प्रतिनिधिमंडल को एडीएम से मिलाया गया। प्रतिनिधिमंडल में सरिता पांडेय, शंकर साह, कमली देवी, राजाराम, इंदु देवी शामिल थी।

जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि पटना में स्मार्ट सिटी के नाम पर गरीबों को भगाया जा रहा है। झुग्गी झोपड़ी निवासियों को उजाड़ कर उन्हें बेघर किया जा रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है। प्रशासन बलपूर्वक गरीबों के हक में हो रहे आंदोलन को दबाना चाहती हैं। पार्टी ने जिला सचिव के बदसूलकी करने वाले मजिस्ट्रेट को बर्खास्त करने की मांग की। प्रदर्शन को पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्रा, रामपरी, सरिता पांडेय, कुशवाहा नंदन, शंकर साह, सोने लाल प्रसाद के अलावा अन्य ने संबोधित किया।