बेगूसराय : रंगदारी नहीं मिलने पर सड़क निर्माण कार्य में लगे दो कर्मियों की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय। बिहार में बेखौफ अपराधियों पर लगाम लगाने में बिहार पुलिस असमर्थ साबित हो रही है। प्रतिदिन हो रही अपराधिक वारदातों से लोग खौफजदा हैं। ताजा मामला बेगूसराय का है। बछवाड़ा थाना अंतर्गत भरौल गांव में सोमवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने सड़क निर्माण में लगी एक निजी कंपनी के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय के रुदौली पंचायत के भरौल गांव में मुख्यमंत्री सड़क योजना अंतर्गत नैपुर से भरौल होते हुए अगापुर गांव तक निजी कंपनी सोना इंफ्रा प्रा. लिमिटेड कंपनी द्वारा 2.5 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। एक सप्ताह पहले ही अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी। जिसके बाद से काम ठप था। रंगदारी नहीं मिलने से गुस्साए अपराधियों ने सोमवार की देर रात निर्माण कार्य में लगे दो कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों में जेसीबी चालक वैशाली जिले के थाना अंतर्गत जहांगीरपुर सलखनी गांव निवासी मोहम्मद कैसर व मुंशी मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के सरहथिया वसंत गांव निवासी रजनीश कुमार शामिल बताए जाते हैं। घटना के संबंध में डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि वारदात स्थल पर मौजूद अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला रंगदारी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

About Post Author