PATNA : बेऊर जेल से रची गयी भू-कारोबारी की हत्या की साजिश, दो पेशेवर शूटर गिरफ्तार
पटना। पटना के गोपालपुर थाने की पुलिस ने पटना सिटी क्षेत्र की कीमती भूमि पर कब्जा करने व गोपालपुर के एक भू-कारोबारी की हत्या की साजिश रचने वाले दो पेशेवर शूटरों को समय रहते गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद की है। हत्या के लिए दोनों शूटरों ने बेऊर जेल में बंद एक कुख्यात से ढाई लाख की सुपारी ली थी लेकिन हत्या करने से पहले दोनों गिरफ्तार कर लिये गये। पकड़े गये अपराधियों में खाजेकलां थाना क्षेत्र के मौलाशाह का बाग निवासी मो. शहाबुद्दीन का बेटा मो. बिलाल व दूसरा बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति का सुमित कुमार उर्फ गोलू शामिल है।
मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मो. बिलाल पेशेवर शूटर है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह बेऊर जेल में बंद एक कुख्यात शूटर के लिए काम करता है। कुछ दिन पहले जेल में मुलाकात के दौरान गोपालपुर निवासी एक चर्चित भू-कारोबारी की हत्या के लिए उसने ढाई लाख रूपये की सुपारी ली थी। गनीमत रही कि पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। वरना अपराधी भू-कारोबारी की हत्या कर देते। पूछताछ में अपराधियों ने बताया है कि हत्या के साथ-साथ वह बहादुरपुर, खाजेकलां, आलमगंज, कंकड़बाग बाइपास व गोपालपुर थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारियों के बीच खौफ पैदा करने के लिए भी सुपारी लेते थे। सिटी एसपी ने बताया कि मो. बिलाल पहले भी आर्म्स एक्ट व हत्या में जेल जा चुका है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने हत्या, रंगदारी व मारपीट से संबंधित कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।


